कार की छत पर बैठ शीशे पर लटकाए पैर- काटा बवाल, एसएसपी हुए..
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सड़क पर कई गाड़ियों का झुंड तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रहा है।;
सहारनपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे कारों के झुंड में शामिल कार की छत पर बैठे युवाओं ने फ्रंट शीशे पर अपने पैर लटकाए और सड़क पर तरह-तरह की आवाजें निकालकर जमकर हुड़दंग मचाया। इस मामले का किसी ने जब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हुड़दंग मचाने वाले युवकों एवं कार की तलाश कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर कार में युवाओं के हुड़दंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सहारनपुर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सड़क पर कई गाड़ियों का झुंड तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रहा है। इस झुंड में शामिल कार के ऊपर युवाओं ने बैठकर अपने के पैर कार के फ्रंट शीशे पर लटकाए और अपने मुंह से तरह-तरह की आवाज निकालते हुए हवा में हाथ लहराकर जमकर हुड़दंग मचाया। माना जा रहा है कि हुडदंग मचाने वाले युवा कारों के झुंड के साथ या तो किसी की बारात में शामिल होने के लिए जा रहे हैं अथवा बारात से वापस लौट रहे हैं। हुड़दंग मचाने वाली कार और युवाओं का यह वीडियो जब एसएसपी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने सड़क पर हुड़दंग मचाने के इस मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस को कार और इसमें बैठकर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि पुलिस इस तरह के मामलों पर अपनी तरफ से ध्यान नहीं देती है। कार में कार या बाइक पर हुड़दंग मचाते हुए जब युवा किसी पुलिस चौकी अथवा थाने के सामने से गुजरते हैं तो पुलिस ऐसे हुड़दंग को नजरअंदाज कर देती है। लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पता चलता है कि सड़कों पर युवाओं द्वारा किस तरह अपनी तथा अन्य की जिंदगी को खतरे में डालकर मौत की तरफ दौड़ लगाई जा रही है। आम जनमानस का कहना है कि यदि चौराहों, थानों व चौकियों पर तैनात पुलिस सड़क पर होने वाले इस तरह के मामलों पर स्वयं ध्यान दें तो शायद ऐसे मामले और सड़क दुर्घटनाओं के सिलसिले हम सकते हैं।