एसआई भर्ती घोटाला:भाई पर सीबीआई के छापे के बाद सिपाही की मौत

SI भर्ती घोटाले में छापेमारी और पूछताछ की खबर सुनकर पुलिस में एक कांस्टेबल की उसके आवास पर हृदय गति रुकने से मौत हुई।

Update: 2022-09-14 05:59 GMT

जम्मू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाले के सिलसिले में अपने बड़े भाई के घर छापेमारी और उससे पूछताछ की खबर सुनकर जम्मू-कश्मीर पुलिस में एक कांस्टेबल की यहां अखनूर सेक्टर में उसके आवास पर संदिग्ध अवस्था में हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

रियासी में तैनात कांस्टेबल धीरज पगोत्रा ​​की खुर के मट्टू गांव में उनके घर पर संदिग्ध हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा,"उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। संदिग्ध हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।" मृतक एक पुलिस कांस्टेबल का छोटा भाई था, जिसके घर पर छापा मारा गया था और उससे मंगलवार को सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News