एसएसपी की कार्यवाही में फंसे थानेदार- भेज दिए यहां से वहां
एसएसपी द्वारा किये गये इस संक्षिप्त फेरबदल से अब अन्य थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत सिविल लाइन थाना प्रभारी को उनके पद से हटा दिया गया है। अब उन्हें पासपोर्ट सेल में भेजा गया है। बुधवार को पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से किए गए संक्षिप्त फेरबदल के अंतर्गत मौजूदा सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को उनके पद से हटा दिया गया है। एसएसपी के निर्देश पर संतोष कुमार त्यागी को अब पासपोर्ट सेल में भेजा गया है। उनके स्थान पर अब बृजेश शर्मा को सिविल लाइन थाने का प्रभार सौंपा गया है।
एसएसपी द्वारा किये गये इस संक्षिप्त फेरबदल से अब अन्य थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समय-समय पर जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानेदारों में फेरबदल करते रहते हैं।