SHO ने बनाए कांस्टेबल से समलैंगिक संबंध, खुली पोल तो हो गये सस्पेंड
एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया और आरोपी कांस्टेबल को भी सस्पेंड करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है
नागौर। पुलिस विभाग के एसएचओ और कांस्टेबल के बीच चल रहे समलैंगिक संबंधों का जब खुलासा हुआ तो पुलिस अधीक्षक भी अचंभे में रह गए। कांस्टेबल के हाथों ब्लैक मेलिंग के शिकार हो रहे एसएचओ ने जब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की तो एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया और आरोपी कांस्टेबल को भी सस्पेंड करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया है कि नागौर के एक थाने के 57 वर्षीय एसएचओ और एक अन्य थाने में तैनात 32 वर्षीय कांस्टेबल की तकरीबन 8 महीने पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जिस समय दोस्ती हुई उस समय कांस्टेबल बड़ी खाटू थाने में तैनात था। दोनों में अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से कांटेक्ट में बने रहे। धीरे-धीरे करके दोनों के बीच अश्लील चैटिंग होने लगी। उन्होंने बताया कि दोस्ती का मामला और अधिक आगे बढने पर एसएचओ और कांस्टेबल के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। इतना ही नहीं एसएचओ एवं कांस्टेबल के बीच तकरीबन प्रतिदिन फोन सेक्स करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया और इसे लेकर न्यूड कॉलिंग तक होने लगी।
लगातार चल रहे फोन सेक्स और न्यूड कॉलिंग के सिलसिले एसएचओ को इस बात का पता नहीं था कि शातिर दिमाग कांस्टेबल उसकी यह सारी हरकतें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा है। जब मामला पूरी तरह से पक गया तो कांस्टेबल के भीतर का शैतान जाग उठा और उसने एसएचओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे करके कांस्टेबल ने एसएचओ से तकरीबन ढाई लाख रुपए ऐठ कर अपनी एंटी के नीचे उतार लिए।
धीरे-धीरे कांस्टेबल का लालच बढ़ा तो उसने एसएचओ से 5 लाख रूपये और लग्जरी कार की डिमांड कर डाली। काफी दिनों तक कांस्टेबल के दबाव में रहे एसएचओ को जब पानी सिर के ऊपर से उतरता हुआ दिखाई दिया तो उसने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की।
इस मामले को सुनकर पुलिस अधीक्षक भी अचंभित रह गए। उन्होंने मामला जानने के बाद एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। जबकि आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड करने के साथ ही गिरफ्तार करा दिया है।