मीरापुर का शाहिद एनकाउंटर में घायल- अस्पताल में हुआ एडमिट
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मीरापुर थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया
मुज़फ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मीरापुर थाने का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया
ग़ौरतलब है कि थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दहचन्द झाल पर चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। कुटेसरा नहर पुल पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहीरुद्दीन निवासी गाँव संभल हेड़ा थाना मीरापुर बताया। बदमाश के पास से पुलिस ने बाईक,तमंचा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है। वह मीरापुर थाने का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।