पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में चोरी की योजना बना रहे सात अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2023-10-07 10:23 GMT

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में चोरी की योजना बना रहे सात अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस मुठभेड़ के बारे में अवगत कराते हुए जालौन के सीओ रविंद्र कुमार गौतम ने शनिवार को बताया कि बीते दिनों इलाके में कई घरों में चोरी की घटनाएं बदमाशों द्वारा अंजाम दी जा रही थी, जिसके खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ़ ई़ राज राजा द्वारा एसओजी, सर्विलांस, जालौन तथा कुठौंद पुलिस को लगाया गया था। शुक्रवार देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं। साथ ही बीते दिनों अलग-अलग गांव से चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरी की गई धनराशि और जेवरात का बंटवारा कर रहे हैं।

इस सूचना पर कुठौंद, एसओजी, सर्विलांस और जालौन पुलिस टीम की मौके पर पहुंची ,जहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जबकि 06 अन्य बदमाशों ने एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। वहीं गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस को मौके से 01 लाख 88 हजार 415 रुपए, 33 जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का कमर गुच्छा, एक जोड़ी सोने की झुमकी, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 3 घंटा पीतल के, दो पीतल के पंछी दीपक, 92 पीस चांदी के बिछुआ, तीन चांदी की कमर करधनी, 13 चांदी के खडुआ, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, 01 सोने के मंगलसूत्र, 06 सोने की नाक की बाली, एक पीतल का घड़ा बरामद किया।


इसके अलावा बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस भी मिले। सीओ रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल मुजाम उर्फ निजाम पुत्र शराफत निवासी अजनारी उरई, शमशाद पुत्र बडेलाल उर्फ मटरू निवासी ग्राम मटिया मऊ, अकबरपुर कानपुर देहात, फरमान पुत्र मजीद खान निवासी ग्राम राजाह थाना कोखराज कौशांबी, जितेंद्र राजपूत उर्फ बौरा, पुत्र माखन सिंह निवासी महावीरपुरा दंगल के पास उरई, विकास यादव पुत्र नरेश यादव निवासी जैसारी खुर्द, थाना डकोर जालौन, चांद बाबू पुत्र मटरु उर्फ बड़ेलाल निवासी ग्राम मटिया मऊ थाना अकबरपुर कानपुर देहात तथा तस्लीम पुत्र यासीन निवासी अनारी थाना कोतवाली उरई को गिरफ्तार किया है।

इसमें मुजाम उर्फ निजाम के खिलाफ 17 मामले अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्ज हैं, जबकि तस्लीम के खिलाफ 7, शमशाद के खिलाफ 12, चांद के खिलाफ तीन, विकास के खिलाफ छह, जितेंद्र राजपूत के खिलाफ दो, तथा फरमान के खिलाफ एक मुकदमा अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्ज हैं। आरोपियों की और डिटेल निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी जालौन के साथ आस पड़ोस के जनपदों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News