धोखे से रूपया निकालने के मामले मे शाखा प्रबन्धक सहित सात पर मुकदमा

शाखा प्रबन्धक सहित सात व्यक्तियो के खिलाफ धोखा धड़ी से रूपया निकालने के सम्बंध मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Update: 2021-02-06 07:31 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र मे स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबन्धक सहित सात व्यक्तियो के खिलाफ धोखा धड़ी से रूपया निकालने के सम्बंध मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।  

शनिवार को पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम निवासी हुबराजी ने अपनी तहरीर मे कहा है कि मेरे खाते मे जमा हुए 19 लाख 54 हजार 9 सौ 15 रूपया जिसमे से 16 लाख 89 हजार रूपया चेक पर धोखे से अंगूठा लगवा कर शाखा प्रबन्धक सहित सात व्यक्तियो ने निकाल लिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रवीन कुमार सिंह,रोशनी,प्रवीन के पिता,श्रीकान्त चौघरी ,आदित्य,शाखा प्रबन्धक बैंक आफ महाराष्ट्र,कैशियर बैंक आफ महाराष्ट्र के खिलाफ धारा 420,467,468,406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Tags:    

Similar News