छापे में SDM ने पकड़ी मिलावटी मावे की बड़ी खेप- पब्लिक के हलक

पुलिस और प्रशासन ने मिलावटी मावे के नमूने भरकर प्रयोगशाला के लिए भेजे हैं, जबकि बाकी बचे मावे को नष्ट कर दिया गया है।

Update: 2023-11-09 07:17 GMT

बागपत। दीपावली के पांच दिवसीय प्रकाश पर्व पर लोगों की सेहत को खतरे में डालकर खुद के लिए दोनों हाथों से धन बटोरने के इंतजाम के अंतर्गत बिक्री के लिए ले जाई जा रही नकली मावे की बड़ी के एसडीएम के छापे में बरामद हुई है। पुलिस और प्रशासन ने मिलावटी मावे के नमूने भरकर प्रयोगशाला के लिए भेजे हैं, जबकि बाकी बचे मावे को नष्ट कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद सुरक्षा विभाग व प्रशासनिक टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मावे में मिलावट करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

बृहस्पतिवार को प्रातः 7.00 बजे एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह व सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर से दिल्ली ले जाये जा रहे मिलावटी मावे की गाड़ी को औद्योगिक चौकी बड़ौत के पास पकड़ा। जिसमें करीब 5 कुंटल मावा भरा हुआ था।

Full View

खाद्य विभाग की टीम ने गाडी में मिले नकली मावे के नमूने भरकर बाकी बचे मावे को मौके पर ही नष्ट कराया गया। एसडीएम और खाद्य आयुक्त ने नकली मावे की खेप पर भारी नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि खाद्य सामग्री बनाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है जो खाद्य सामग्री में मिलावट करेगा, उन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने दावा किया है कि जनपद में किसी भी हाल में कोई भी मिलावटी मिठाई विक्रय नहीं कर सकेगा। जिन गांवों में भी मावा बनाने की भट्टी लगी हुई है और मिलावटी मावा तैयार कर रहे हैं उन पर भी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि त्यौहार के दृष्टिगत आमजन को गुणवत्ता खाद्य सामग्री प्राप्त हो सके।

Tags:    

Similar News