3 दिन में हिसाब किया चुकता- एनकाउंटर में 6 नक्सलवादी किये ढेर
जिसके चलते नक्सलवादियों से तीन दिन के भीतर ही हिसाब चुकता कर लिया गया है।
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजापुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों की जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े। जिसके चलते आधा दर्जन नक्सली ढेर हो गए हैं।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बलों के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों की टीम में शामिल कोबरा 210, 205, सीआरपीएफ की 239 वीं बटालियन एवं डीआरडीजी की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों का डटकर मुकाबला किया।
जवानों ने जंगल में नक्सलवादियों पर मुकाबला करते हुए जमकर गोलियां बरसाई। जवानों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर छह नक्सलवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलते हुए नक्सलियों के षव बरामद कर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद के बाानसागुड़ा क्षेत्र में होली के दिन तीन ग्रामीणों की अज्ञात लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस बड़ी वारदात के पीछे पुलिस ने नक्सली वारदात की बात कही थी। जिसके चलते नक्सलवादियों से तीन दिन के भीतर ही हिसाब चुकता कर लिया गया है।