सलमान खान को जान से मारने की धमकी- आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी
फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आवश्यक उपाय किए हैं।;
मुंबई। किसी के भाई किसी की जान यानी सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से अब लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आवश्यक उपाय किए हैं।
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के चलते मुंबई पुलिस द्वारा किसी के भाई किसी की जान यानी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई मुंबई पुलिस द्वारा हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने के एक आरोपी व्यक्ति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
सलमान खान को यह धमकी भरा ई-मेल गोल्डी बराड़ के नाम से भेजा गया था और इस ईमेल में अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा सूरत सुनिश्चित करने के आवश्यक उपाय कर रही है।