जेल में हुई अदावत को लेकर की गई थी सागर की हत्या- तीन अरेस्ट

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बरामद किये गये।;

Update: 2024-09-05 12:10 GMT

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खतौली पुलिस ने रेलवे लाइन पर मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक का मर्डर जेल में हुए विवाद को लेकर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व थाना प्रभारी खतौली उमेश रोरिया के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा आज हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों मोहित पुत्र ओमकार गुर्जर निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर हाल निवासी किराये का मकान रोहटा रोड, मेरठ, गौरव सिरोही पुत्र रामकुमार निवासी 110 तुलसी कालौनी गली नम्बर-1 थाना कंकरखेडा, मेरठ तथा सचिन पुत्र स्व0 बिजेन्द्र निवासी तीर्थ कालौनी थाना खतौली,मुजफ्फरनगर हाल निवासी मुजाहिदपुर भूपखेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिरोही द्वारा बताया गया कि जेल में मेरी सागर अहलावत से कहासुनी हो गयी थी, जिस कारण मैने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर दिनांक 29.08.2024 को सागर अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी तथा शव को सचिन व मोहित उपरोक्त ने मिलकर नाले में डाल दिया था। मर्डर की वारदात का खुलासा करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, व0उ0नि0 प्रवीन कुमार, का0 नरोत्तम, का0 अलीम, का0 राहुल नागर, का0 योगेश की क्षेत्राधिकारी ने प्रशंसा की है।

Tags:    

Similar News