5 थानों पर पहुंचे 163 हिस्ट्रीशीटर- भविष्य में अपराध न करने की खाई कसम

हरदोई में इन दिनों तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन पुलिस कप्तान की कमान संभाले हुए हैं।;

Update: 2025-01-13 08:30 GMT

हरदोई। 26 थानों वाले जनपद हरदोई में इन दिनों तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन पुलिस कप्तान की कमान संभाले हुए हैं। उनकी अगुवाई में पांच थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रो के 163 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया और थाने पर भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाते हुए जरायम की दुनिया को छोड़कर साधारण जीवन जीने की हिदायत दी।

कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने अपने थाना क्षेत्र से 84 हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाया और सभी को एक साथ खड़ा करके भविष्य में अपराध न करने का संकल्प दिलाया। थाना भरावन के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने 38 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर थाना प्रांगण में अपराध न करने की कसम खिलाते हुए अपराध की दुनिया से दूर रहने की हिदायत दी। इनके अलावा थाना बेनीगंज के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी 20 हिस्ट्रीशीटर को सूचना देकर थाने पर बुलाया और सभी को शपथ दिलाई कि वह भविष्य में अब कभी-भी किसी भी तरह का अपराध नहीं करेंगे और वह अपने परिवार को पालन पोषण करने पर ही ध्यान देंगे।Full View

Tags:    

Similar News