अंकिता की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर बवाल- बदरीनाथ हाईवे जाम
अंकिता भंडारी मर्डर मामले में अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर चौतरफा बवाल खड़ा हो गया है।
देहरादून। पूर्व मंत्री के बेटे द्वारा अपने साथियों की मदद से अंजाम दिए गए अंकिता भंडारी मर्डर मामले में अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर चौतरफा बवाल खड़ा हो गया है।पूर्व मंत्री के बेटे द्वारा अपने साथियों की मदद से अंजाम दिए गए अंकिता भंडारी मर्डर मामले में अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर चौतरफा बवाल खड़ा हो गया है। अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए इकट्ठा हुई भीड़ ने श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। इससे पहले परिवारजनों की ओर से अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की थी।
रविवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर लोगों के भीतर भरा गुस्सा लावा बनकर बाहर निकल पड़ा है। हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। हाईवे पर जाम लगा रहे लोग दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग उठा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से सरकार के ऊपर अंकिता भंडारी मर्डर केस के साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि इसी वजह से पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर प्रशासन द्वारा सोची-समझी योजना के तहत बुलडोजर चलाया गया है।अंकिता के भाई अजय भंडारी का आरोप है कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई थी।