पुलिस एनकाउंटर में दो लाख का इनामी हुआ ढेर

उत्तर प्रदेश में आतंक का सबब बने 2 लाख का ईनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने मार गिराया।;

Update: 2020-10-26 15:42 GMT

मथुरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का सबब बने 2 लाख का ईनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने मार गिराया। 

गौरतलब है कि अमित बावरिया उर्फ़ जैथरा का वेस्ट यूपी के साथ साथ हरियाणा में बड़ा आतंक था जिस कारण पुलिस को उसकी तलाश थी। आज एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अमित को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। गौरतलब है कि यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट की थाना नौझील मथुरा पुलिस के साथ हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत बदमाश की पहचान अनिल उर्फ़ अमित उर्फ़ जूथरा पुत्र रमेश निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है । बताया जाता है कि अनिल हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा , अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था। इस कुख्यात पर एक लाख का मथुरा, 50 हज़ार का अलीगढ़ एंव 50 हज़ार का इनाम पलवल जनपद से घोषित था। 

 दिनांक 20 जनवरी 20 को अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था।

इसका आपराधिक इतिहास इस प्रकार है -

1-Cr no 413/19 us 395 ipc ps Tappal Aligarh

2- 28/20 us 395 ipc ps Naujheel Mathura

3- 29/20 us 395 ipc ps Naujheel Mathura

4- 21/20 us 365/377/395 /397 ipc ps Hathin palwal

5- 165/20 us 395/397 ps sadar palwal

6- 165/20 us 379A ps hathin palwal

7- 162/20 us 379A ps sadar palwal

8- 162/20 us 379A ps sadar palwal

Tags:    

Similar News