25 -25 हजार के इनामी माँ-बेटा गिरफ्तार

शाहाबाद कोतवाली पुलिस कुलवंत कौर और उनका बेटा जसविंदर सिंह जो दोनों पिहानी कोतवाली के मंसूर नगर गांव के रहने वाले हैं

Update: 2021-01-09 11:45 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने आज पचीस पचीस हजार रुपए के इनामी आरोपी माँ-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों पंजाब के एक किसान की जमीन धोखाधड़ी कर दूसरे को बेच देने के मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे मां बेटे को पुलिस तलाश कर रही थी।    

लगातार फरारी को देखते हुए पुलिस ने दोनों पर 25-25 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था पुलिस को इनके हरदोई आने की सूचना मिली जिसके बाद जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


पुलिस सूत्रों ने यहाँ कहा कि हरदोई के शाहाबाद कोतवाली पुलिस कुलवंत कौर और उनका बेटा जसविंदर सिंह जो दोनों पिहानी कोतवाली के मंसूर नगर गांव के रहने वाले हैं दोनों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर गिरोह बनाकर पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले एक किसान महेंद्र सिंह जिनकी जमीन शाहाबाद तहसील इलाके में थी उस जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने का एक मामला 2 साल पहले 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन यह दोनों मां -बेटे फरार हो गए थे।

पुलिस को मुखबिर के जरिए इनके शाहाबाद कस्बे में आने की सूचना मिली थी। दोनों को बस स्टैंड से उस समय गिरफ्तार किया जब यह फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

Tags:    

Similar News