20 हजार का ईनामी लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस टीम ने 20 हजार के ईनामी शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ टेबलेट भी बरामद किया है;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-03-21 06:29 GMT
20 हजार का ईनामी लुटेरा गिरफ्तार
  • whatsapp icon

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में स्पेशल टास्क स्क्वाॅड और थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने 20 हजार के ईनामी शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ टेबलेट भी बरामद किया है। पुलिस ने लुटेरे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

एसएसपी अजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टास्क स्क्वाॅड एवं थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने 20 हजार के ईनामी शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। उसी दौरान पुलिस ने पकडे गये ईनामी बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ टेबलेट भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि लगभग 3 माह पहले एक व्यक्ति के साथ लूट करने के बाद यह लुटेरा आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने पकड़ा गया शातिर बदमाश के तीन साथियों को इससे पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी शातिर लूटेरा कुख्यात धाकड़ गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसको पुलिस ने आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। 

Tags:    

Similar News