जवानों की शहादत का बदला- बारामूला में तीन, कठुआ में दो आतंकी ढेर
मुठभेड़ में सेना की राइजिंग स्टार कोर इकाई के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
श्रीनगर। किश्तवाड़ जनपद के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमिशंड अधिकारी और जवान की मौत का बदला लेने के लिए जबरदस्त एक्शन लेते हुए सी ने पांच आतंकियों को देर कर मौत की नींद सुला दिया है बारामूला में तीन और कठुआ में दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
शनिवार को भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में बदअमनी फैलाकर देश को अस्त व्यस्त करने की कुत्सित कोशिश में लगे आतंकियों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत दो सैन्य कर्मियों की शहादत का बदला लेते हुए सेना के जवानों ने बारामूला में हुई मुठभेड़ में तीन तथा कठुआ में हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को गोलियों का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने वाले सुरक्षा बलों ने शनिवार की सवेरे बारामूला जनपद में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेवा और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था। उधर कठुआ में हुई मुठभेड़ में सेना की राइजिंग स्टार कोर इकाई के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।