काम का परिणाम- कोतवाली में तैनात सिपाही अलीम को मिलेगा पुलिस पदक

इस सम्मान पाने वालों में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में तैनात साल 2016 बैच के कांस्टेबल मौहम्मद अलीम भी शामिल हैं।

Update: 2022-01-25 14:45 GMT

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अलग-अलग केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शौर्य के आधार पर सिल्वर चिन्ह (पुलिस पदक) देने की घोषणा की गई है। इस सम्मान पाने वालों में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में तैनात साल 2016 बैच के कांस्टेबल मौहम्मद अलीम भी शामिल हैं। कांस्टेबल मौहम्मद अलीम के बड़े भाई आर्मी से रिटायर्ड हैं।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीजीपी की ओर से उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं जवानों की सूची जारी की जाती है। वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए शौर्य के आधार पर सिल्वर चिन्ह (पुलिस पदक) से सम्मानित किया जाता है। डीजीपी की ओर से पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जारी की गई सूची में जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में कार्यरत सिपाही मौहम्मद अलीम का नाम भी शामिल है।

बता दें कि अलीम का जन्म बुलंदशहर के एक गांव कमालगंज में एक किसान के घर हुआ था। अलीम के पिता का नाम मौहम्मद गाजी है, जो किसान हैं और उनकी माता ग्रहणी है। मौहम्मद अलीम दो भाई हैं, उनसे बड़े भाई की नौकरी आर्मी में लग गई थी, जो अब आर्मी की नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं। मौहम्मद अली का सलेक्शन वर्ष 2016 में यूपी पुलिस कांस्टेबल में हो गया था। मौहम्मद अलीम की पोस्टिंग जनपद फर्रूखाबाद के कमाजगंज, मऊ दरवाजा और अब वह 10 सितम्बर से जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में कार्यरत हैं। मौहम्मद अलीम शहर कोतवाली पुलिस द्वारा किये गये कई बड़े गुडवर्को में भी शामिल रहे।

शहर कोतवाली क्षेत्र से गायब हुई तीन बच्चियों को मौहम्मद अलीम ने अपने साथियों संग मिलकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के इलाके के एक गांव से सकुशल बरामद हुई थी। मौहम्मद अलीम का कहना है कि वह तीनों बच्चियां बस के द्वारा जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में लगी फैक्ट्रियों में काम करने के लिये चली गई थी। घर से गायब हुई बच्चियों को उन्होंने सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजनों को सौंपने का कार्य किया था। परिजनों ने अपनी बच्ची को सकुशल पाकर पुलिस को दुआएं दी थी। इसके अलावा भी मौहम्मद अलीम का कई गुडवर्कों में अहम रोल रहा।



Tags:    

Similar News