10 करोड़ की लूट के दो आरोपी छोड़ें- इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी...

चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव भी इस मामले पर अपनी नजरे जमाए हुए हैं।;

Update: 2025-03-26 11:32 GMT

चंडीगढ़। एटीएम कैश वैन लूट कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दो बदमाशों को फीड गुड करते हुए छोड़ने की वजह से जिला क्राइम क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर के साथ तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन की इस कार्यवाही से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को चंडीगढ़ के डीसीसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीते दिनों चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और सीनियर कांस्टेबल समुद्र इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 56 ए बी रोड स्थित खुले मैदान में दो आरोपी रॉकी निवासी गांव लिसाढ, जनपद शामली और गौरव निवासी गांव आरिफपुर जिला बागपत उत्तर प्रदेश किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से मौजूद है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी में गौरव के पास से एक देसी कट्टा और रॉकी के पास से एक जिंदा करतूत बरामद होना दिखाए।

बाद में पुलिस को किसी तरह पता चला कि डीसीसी ने दो आरोपी नहीं बल्कि चार बदमाश गिरफ्तार किए थे, जिनमें से दो को छोड़ दिया गया था। पकड़े गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान से होना दिखाई गई है। यूपी पुलिस से जानकारी किए जाने पर पता चला कि एटीएम कैश वैन से तकरीबन 10 करोड रुपए लूटकर फरार हुए कुल चार आरोपी थे।

मामला उजागर होने के बाद विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत इंचार्ज इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और सीनियर कांस्टेबल समुद्र को मंगलवार की देर रात सस्पेंड कर दिया गया है। चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव भी इस मामले पर अपनी नजरे जमाए हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News