पड़ा छापा- स्टे होम में चलता मिला देह व्यापार- महिला समेत 3 अरेस्ट
पुलिस ने स्टे होम से एक महिला समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
आगरा। स्टे होम के भीतर देह कारोबार चलने की सूचना पर एसीपी सदर की अगुवाई में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान देह कारोबार के लिए दिल्ली के रास्ते पश्चिम बंगाल से लाई गई एक किशोरी को भी पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला के साथ दो पुरुषों को जेल भेज दिया है।
रविवार को एसीपी सदर अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि आगरा के ताजगंज क्षेत्र में पूर्वी गेट के पास स्थित स्टे होम के भीतर देह कारोबार चलने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस की एक टीम गठित करते हुए इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडे को मौके पर छापामार कार्यवाही के लिए भेजा गया। टीम का नेतृत्व कर रही एसीपी सदर अर्चना पूरन सिंह की अगुवाई में जब पुलिस ने स्टे होम के भीतर दबिश तो एक कमरे के अंदर से एक किशोरी बरामद हुई।
पुलिस ने स्टे होम से एक महिला समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। कमरे के भीतर से बरामद हुई किशोरी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जिसका आधार कार्ड दिल्ली का बना हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला कि चार दिन पहले ही किशोरी को आगरा लाया गया था।
छापामार कार्यवाही में पकड़ी गई महिला किशोरी को देह कारोबार के लिए आगरा लेकर आई थी। पहले तो किशोरी पकड़ी गई महिला को अपनी मौसी बता रही थी। लेकिन जब दोनों के बयान अलग-अलग मिले तो पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराते हुए ताजगंज थाने में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया और महिला समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया।