PRV के वसूली भाई दरोगा एवं सिपाही सस्पेंड- होमगार्ड के खिलाफ....

पीआरवी पर चालक के तौर पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए कमांडेंट को लिखा गया है।

Update: 2023-10-11 10:23 GMT

कानपुर। इलाके में गस्त एवं किसी वारदात को लेकर मौके पर पहुंचने के लिए तैनात की गई पीआरवी पुलिस के दरोगा एवं सिपाही को वसूलीबाज निकलने पर सस्पेंड कर दिया गया है। पीआरवी पर चालक के तौर पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए कमांडेंट को लिखा गया है।

बुधवार को डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह ने बताया है कि चाकरी- प्रयागराज हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों से पुलिस के पीआरवी वाहन संख्या 0412 पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वसूली किए जाने का वीडियो मंगलवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।


वायरल हो रहे वीडियो में मवेशी वाहनों से वसूली की रकम को लेकर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी चालकों से मोल भाव कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की जांच की गई तो पीआरवी के दरोगा एवं सिपाही पर लगे वसूली के आरोप सही होना पाए गए हैं।

जांच के बाद पीआरवी पर तैनात दरोगा सुभाष सिंह एवं कांस्टेबल आनंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि होमगार्ड चालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा होमगार्ड कमांडेंट को एक रिपोर्ट भेजी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News