मस्जिद का विरोध कर इमाम को जड़ा थप्पड़- दो पक्षों में हो गया बवाल
अफसरों ने आधी रात के बाद हुए इस बवाल को शाही इमाम की सहायता से समझा-बुझाकर शांत कराया।
हल्द्वानी। मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। हंगामे के दौरान किसी ने स्थानीय इमाम को थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने आधी रात के बाद हुए इस बवाल को शाही इमाम की सहायता से समझा-बुझाकर शांत कराया।
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में सोमवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे भूतिया पड़ाव में सरना कोठी के पास एक वकील के घर लंबे समय से दुआ कराए जाने के मामले को लेकर विवाद हो गया। रमजान शुरू होने के बाद भी वकील के घर में नमाज पढ़ी जा रही थी। सोमवार की रात करीब 2:00 कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि वहां पर मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन आधा सैकड़ा लोग घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
इसके बाद इमाम और मकान मालिक समेत दर्जन भर लोग बाहर आ गए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने नजूल भूमि पर स्थित मकान के दस्तावेज दिखाने को कहा। उस समय निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए अधिकारियों ने काम रुकवा दिया और इमारत को सील कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी, दोनों तरफ से लोगों में धक्का-मुक्की और खींचतान होने लगी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इमाम को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इस पर बवाल खड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने स्थिति को भांपते हुए शाही इमाम की सहायता ली। उन्होंने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया।