निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार से मांगा जाएगा सम्पत्ति का ब्योरा
निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार और अभिषेक दीक्षित को विजिलेंस नोटिस भेज कर संपत्ति का ब्योरा मांगने की तैयारी में है।
प्रयागराज। निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार और अभिषेक दीक्षित को विजिलेंस नोटिस भेज कर संपत्ति का ब्योरा मांगने की तैयारी में है. यह कार्रवाई शासन के आदेश के बाद की जा रही है. सरकार के आदेश हैं कि दोनों आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए. बता दें, दोनों निलंबित अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप है और मणिलाल पाटीदार अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
इसके अलावा, बीते दिन जस्टिस सुनीत कुमार की एकल पीठ ने मणिलाल पाटीदार की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है. साथ ही भगोड़ा भी घोषित किया गया है. बुधवार को कोर्ट ने कहा कि वह अग्रिम जमानत का हकदार नहीं हैं. गौरतलब है कि पाटीदार के खिलाफ तीन दिन पहले तीसरी एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
महोबा के रहने वाले क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की 8 सितंबर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. 6 दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कारोबारी की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार और कबरई थाने के तत्कालीन थानेदार समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या और साजिश की fir दर्ज कराई थी. अपनी मौत से पहले ही एक वीडियो के जरिए इंद्रकांत ने पाटीदार पर संगीन आरोप लगाए थे और अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
बता दें कि मणिलाल पाटीदार व्यापारी इंद्रकांत की मौत के मामले में 15 नवंबर से फरार हैं. पुलिस की कई टीमें उनकी खोज में लगी हुई हैं इसके बावजूद अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की भी कई शिकायतें दर्ज हैं. मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी तलाश में लगा दिया गया है. वहीं, प्रयागराज क्राइम ब्रांच, एसटीएफ और महोबा पुलिस ने निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार के घर की कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है।
हीफी