चोरी के मामले में 1997 से बंद बंदी जेल के बाथरूम में मिला मरा
स्पताल पहुंचे कैदी की जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेरठ। वर्ष 1997 के दौरान हुई चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद कैदी को बाथरूम से बेहोशी की हालत में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शनिवार को मेरठ के जिला कारागार में बंद बंदी जय वीर सिंह के जेल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिलने पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
कारागार प्रशासन की ओर से बाथरूम में बेहोश पड़े मिले कैदी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई। अस्पताल पहुंचे कैदी की जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के भामोरी गांव के रहने वाले जय वीर सिंह के खिलाफ वर्ष 1997 के दौरान चोरी का मामला दर्ज हुआ था।
जेल प्रशासन के अनुसार बंदी जयवीर के सिर में मामूली की चोट थी, जयवीर सिंह की मौत को लेकर परिजनों की ओर से भी जेल प्रशासन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। मेडिकल थाना पुलिस ने जयवीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।