पब्लिक को खिलाये जाने वाले समोसे में पैर से धोकर भरे जा रहे आलू

आम जनमानस द्वारा चटखारे लेते हुए खाए जाने वाले गरम गरम समोसे में भरने के लिए आलू पैर से धोए जा रहे थे।;

Update: 2023-01-24 05:25 GMT

मेरठ। आम जनमानस द्वारा चटखारे लेते हुए खाए जाने वाले गरम गरम समोसे में भरने के लिए आलू पैर से धोए जा रहे थे। मामले का वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस बताए जा रहे दुकानदार की शॉप पर पहुंची और मामले की छानबीन की। हलवाई ने वायरल हो रहे वीडियो को अपने यहां का नहीं होना बताते हुए इसे दुकानदार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर स्टील के टब में भरे आलू पैर से धोने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर के घंटाघर स्थित कुमार स्वीट्स का होना बताते हुए इधर से उधर शेयर किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टील के टब में भारी मात्रा में आलू भरे हुए हैं जिन्हें समोसे में भरने के लिए एक कारीगर उन्हें पैर से रगड़ रगड़ कर साफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस सोमवार की देर रात संबंधित स्वीट्स शॉप पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की। हलवाई ने बताया है कि वायरल हो रहा वीडियो उसकी दुकान का नहीं है और पैरों से आलू दो रहा युवक भी कभी उसकी दुकान पर नहीं रहा है। हलवाई ने वायरल हो रहे वीडियो को उसकी दुकान का बताने पर आरोप लगाया है कि उसे बदनाम करने की कोशिशें की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि वायरल हो रहा वीडियो आखिर किस दुकान का है।

Tags:    

Similar News