मुठभेड़ में लुटेरा का पुलिस की पीतल से स्वागत- वारदात का हुआ पर्दाफाश

लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोचा है;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-10-07 15:53 GMT
मुठभेड़ में लुटेरा का पुलिस की पीतल से स्वागत- वारदात का हुआ पर्दाफाश
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी की अगुवाई में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा महिला से पर्स लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये घायल आरोपी को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को गॉड ग्रेस स्कूल, बझेड़ी रेलवे अण्डरपास के पास से अपनी पीतल से लंगड़ा कर दबोचा गया है। अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को वादिया द्वारा थाना सिविल लाईन पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा वादिया का पर्स व मोबाईल छीनने की घटना कारित की गयी थी। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया पर्स जिसमें 3,600 रुपये नकद, 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 1 तमंचा मय 1 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम आरिफ उर्फ हड्डी मुल्ला पुत्र शफीक निवासी 402 मल्हुपुरा थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टी में उपनिरीक्षक ललित कुमार, प्रशांत गिरी, कौशल गुप्ता, कांस्टेबल विमल, प्रदीप, विजय, बालकिशन, कृष्णपाल, गौतम, शामिल रहे।

Tags:    

Similar News