आतिशबाजी करने से मना करने पर पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

फोर्स ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Update: 2024-02-26 14:50 GMT

मेरठ। शब-ए-बारात के मौके पर सड़क के बीचो-बीच आतिशबाजी कर रहे युवकों ने रोके जाने पर पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में सूचना पाकर भारी तादाद में थाने से पहुंची फोर्स ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद इलाके में रविवार की देर रात कुछ युवक शब ए बारात के मौके पर सड़क पर आतिशबाजी करते हुए जमकर हुड़दंग मचा रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद लिसाड़ी गेट थाने में तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे और सड़क पर आतिशबाजी कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की।

लेकिन आरोप है कि आतिशबाजी कर रहे युवक पुलिस कर्मियों के साथ भिड़ गए और उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने लाठी फटकारी तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया।

इस दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस कर्मियों ने मौके से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी थाने में दी।

पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बाइक पर सवार दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मारपीट करने वाले बाकी बचे आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप करते हुए जगह-जगह दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। मुकदमा कायम करते हुए बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News