नए साल के जश्न पर पुलिस का पहरा- 192 होटल किए सील- देर रात तक...
पुलिस द्वारा उन्हें बंद कराने के बाद अपना मुंह छुपा कर लड़खड़ाते हुए बाहर निकलते हुए नजर आए।
गाजियाबाद। नये साल के जश्न को लेकर देर रात तक होटल एवं रेस्टोरेंट में जमे रहने वाले युवाओं की गतिविधियों पर पुलिस का पहरा रहा। दिनभर अलर्ट रही पुलिस रात में होटल एवं कल्बो पर नजर आई। जहां जश्न मनाने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। समय गुजरने के बाद तक भी गुलजार हो रहे होटल एवं क्लबों में जमी महिलाएं और पुरुष पुलिस द्वारा उन्हें बंद कराने के बाद अपना मुंह छुपा कर लड़खड़ाते हुए बाहर निकलते हुए नजर आए।
गाजियाबाद कमिश्नरेट में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस देर रात तक इधर से उधर दौड़ लगाती रही। मंगलवार की देर रात तक मन रहे जश्न को शांत करने के लिए पुलिस होटल में दाखिल हुई। महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंची पुलिस को देखते ही डांस कर रहे लोगों में खलबली मच गई और लोग अपना मुंह छुपा कर बचते बचाते हुए वहां से निकले।
आलम ऐसा रहा कि पुलिस की कार्यवाही के चलते देर रात तक होटल एवं क्लबों में धमाल मचाने के लिए पहुंचे युवक एवं युक्तियां तकरीबन 11:00 ही अपने घरों को लौट आए। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर शहर से लेकर देहात तक अभियान चलाते हुए बिना लाइसेंस के संचालित किये जा रहे 192 होटल सील कर दिए गए। पुलिस की कार्यवाही को लेकर पूरे जिले में खलबली मची रही।