विभिन्न स्थानों पर पहुंची पुलिस- साइबर क्राइम से बचने के लिए दिए टिप्स

साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया गया।

Update: 2022-10-06 15:28 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया गया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा एवं पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद की साइबर सेल एवं प्रत्येक थानास्तर पर गठित साइबर टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पडने वाले स्कूल, कॉलेज, बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बे एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों पर जाकर साइबर फ्रॉड जैसे खुद को बैंक मैनेजेर बताकर ओ0टी0पी पूछने, आईडी हैक करने, एटीएम क्लोनिंग एवं फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर बैंक खातों से सम्बंन्धित गोपनीय जानकारी पूछने पर न बताने हेतु जागरूक कर पम्पलेट आदि वितरण किये गये । साथ ही साइबर ठगी होने की दशा में शीघ्र-अतिशीघ्र गृह मंत्रालय, भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in व टॉल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल अथवा अपने सम्बन्धित थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के विषय में भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को जनपद के प्रत्येक थानास्तर से साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आमजनमानस को साइबर अपराध से बचने हेतु जागरूक किया जाता है। 




Tags:    

Similar News