25 हजार के इनामी भगोड़े श्रीकांत की तलाश में पुलिस ने कचहरी घेरी

CM दफ्तर से भी श्रीकांत की जन्मकुंडली मांगी गई है। उसे सुरक्षा देने और पैरवी करने वालों पर भी कार्यवाही की तैयारी की।

Update: 2022-08-08 09:01 GMT

नोएडा। ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौच करके मीडिया की सुर्खियों में आए 25000 रूपये के इनामी भगोड़े श्रीकांत त्यागी को दबोचने को पुलिस ने सूरजपुर की कचहरी में अपना डेरा डाल दिया है। अंदर जाने वाली सभी गाड़ियों की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। उधर सीएम दफ्तर से भी श्रीकांत त्यागी की पूरी जन्मकुंडली मांगी गई है। उसे सुरक्षा देने और पैरवी करने वालों पर भी कार्यवाही की तैयारी हो रही है।

सोमवार को गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट द्वारा पहले भगोड़े भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्यवाही की गई। उसके बाद भगोडे बीजेपी नेता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। ताबडतोड कार्यवाही करने में लगी पुलिस ने भगोड़े बीजेपी नेता की प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है।

25000 के ईनामी भगोड़े श्रीकांत त्यागी के जब सूरजपुर में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर के लिये अर्जी दाखिल करने की जानकारी मिली तो कमिश्नरेट पुलिस ने सूरजपुर स्थित कचहरी की घेराबंदी करते हुए अब वहां पर अपना डेरा डाल दिया है। श्रीकांत त्यागी के सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाने की खबर पाते ही सक्रिय हुई पुलिस अब कचहरी में जाने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

इस बीच जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से भगोड़े श्रीकांत त्यागी समूची जन्मकुंडली मांगी गई है। श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा के साथ उसकी पैरवी करने वालों पर भी सरकार की ओर से कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News