लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक की गाज- थानेदार के साथ चौकी इंचार्ज सस्पेंड

SSP की ओर से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिराई गई गाज की चपेट में एक थानेदार एवं चौकी प्रभारी आ गए हैं।;

Update: 2022-07-14 06:36 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिराई गई गाज की चपेट में एक थानेदार एवं चौकी प्रभारी आ गए हैं। जिसके चलते थानाभवन के थाना प्रभारी के साथ इसी थाने की कादरगढ़ चौकी के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से एक थानेदार और चौकी इंचार्ज के खिलाफ की गई निलंबन की इस कार्रवाई से लापरवाही करो हड़कंप मच गया है।SP

बृहस्पतिवार को शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत लापरवाही बरतने के मामले में जनपद के थाना थानाभवन प्रभारी कुलदीप सिंह के साथ-साथ इसी थाने की कादरगढ़ चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से एक थानेदार और एक चौकी इंचार्ज दरोगा के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद कार्य के प्रति कोताही बरतते हुए लापरवाह रहने वाले पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही जनपद के पुलिस विभाग का कार्यभार संभालने वाले नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने अपना कामकाज संभालते ही लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी दी थी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि निलंबित किये गये थानेदार और चौकी इंचार्ज ने पुलिस अधीक्षक की चेतावनी को हल्के में लिया। जिसका परिणाम दोनों को आज निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा है।

Tags:    

Similar News