SO राहुल ने पुलिस टीम के साथ किया गश्त- लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास

थानाध्यक्ष ने इस दौरान गांववासियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया।

Update: 2024-09-07 16:19 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देश पर बाबरी के थानाध्यक्ष राहुल सिसोदिया ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के गांवों में गश्त किया। थानाध्यक्ष ने इस दौरान गांववासियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया।

गौरतलब है कि बाबरी थाने की कमान इन दिनों राहुल सिसौदिया नाम के दरोगा के हाथों में है। बताया जाता है कि बाबरी थाने पर उनकी सक्रियता को देखते हुए बाबरी क्षेत्र की पब्लिक का सुरक्षा के प्रति भरोसा में वृद्धि हुई है। शनिवार की शाम को बाबरी थानाध्यक्ष राहुल सिसौदिया ने पहले गांव बाबरी के मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों, व अन्य भीड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल के साथ गश्त किया। इसके बाद उन्होंने बाबरी के बगल के गांव कैड़ी में पहुंचकर भी विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ गश्त किया।

थानाध्यक्ष राहुल सिसोदिया ने गश्त के दौरान लोगों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता दिखाई देता है तो तुरंत आप पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर है। पुलिस द्वारा माहौल बिगाड़ने वालों लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News