पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी-दो गौकश किए गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय, कुल्हाड़ी, गाय काटने के उपकरण छुरी, नीली पल्ली, एक तराजू, बांट और रस्सी आदि बरामद किए है

Update: 2021-10-10 08:37 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना तितावी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गाय को कटने से बचा लिया है। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए जंगल में गाय काटने की तैयारी कर रहे दो गौकशों को गिरफ्तार कर मौके से पशु वध के उपकरण और तराजू, बाट आदि भी बरामद किए हैं।

रविवार को जनपद की थाना तितावी पुलिस को गांव बुढीना खुर्द के जंगल में गौकशी किए जाने की जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए गांव बुढ़ीना खुर्द के जंगल में गाय काटने की तैयारी कर रहे दो गौकशों को दबोच लिया।जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम गांव बुढीना खुर्द निवासी सरताज पुत्र नवाब एवं दिलशाद पुत्र शकूर बताएं। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय, कुल्हाड़ी, गाय काटने के उपकरण छुरी, नीली पल्ली, एक तराजू, बांट और रस्सी आदि बरामद किए है। बरामद की गई रस्सी से गौकशों ने गाय के पैर बांध रखे थे। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके थाने लाई और लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को जेल रवाना कर दिया है।



Tags:    

Similar News