पुलिस ने बच्चे के लापता होने से परेशान परिवार की ऐसे लौटाई खुशियां

बालक को केवल 2 घंटे के भीतर खोजकर बरामद करते हुए उसे जब परिवार के लोगों को सौंपा तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

Update: 2022-06-28 08:37 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों को कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस सामाजिक कार्यों में भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए सजगता के साथ काम कर लोगों के चेहरों पर खुशियां बिखेर रही है। जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने लापता हुए 2 वर्ष के बालक को केवल 2 घंटे के भीतर खोजकर बरामद करते हुए उसे जब परिवार के लोगों को सौंपा तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

मंगलवार को बुढ़ाना कोतवाली इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव ने बताया है कि आज सवेरे कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान तेली वाली मस्जिद निवासी आस मोहम्मद पुत्र सगीर अहमद का 2 वर्षीय भतीजा अहसान घर से अचानक खेलते खेलते कहीं चला गया। काफी समय बाद जब परिवारजनों को 2 वर्षीय बालक अहसान दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। तमाम संभावित स्थानों पर की गई खोजबीन के बाद भी जब घर से निकला बालक हाथ नहीं लगा तो परेशान हुए परिजनों ने बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बच्चे के गायब होने के संबंध में जानकारी दी।

बुढाना कोतवाल रवेंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों को बच्चे की खोजबीन में लगाया। बच्चे की खोजबीन करने के लिए निकली पुलिस टीमों ने भी प्रभारी निरीक्षक को निराश नहीं किया और तकरीबन 2 घंटे की खोजबीन के दौरान लापता हुए बच्चे को बरामद कर लिया।

बुढ़ाना कोतवाल रवेंद्र यादव ने परिजनों को सूचना देकर कोतवाली बुलाया और खोजबीन करके लाए गये बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे को गोद में आया देख परेशान परिजनों ने बुढाना पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया और उसके सदप्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Tags:    

Similar News