सर्राफ पर गोली चलाने वाले खटाना को पुलिस ने खड़काया - मुठभेड़ में...
पुलिस ने इस घटना में शामिल अंकुश उर्फ बवंडर को बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया था।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत मीरापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भौकाल के लिए दिनदहाड़े सर्राफ पर गोली चलाने वाले बदमाश खटाना को खड़खड़ाते हुए मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर से बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दीपक को घायल कर गिरफ्तार किया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात ने बताया है कि तीन दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव रहमापुर के रहने वाले दीपक खटाना उर्फ बंटी पुत्र राम गोपाल ने दिन दहाड़े मीरापुर की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले एक सुनार पर अपने साथी के साथ फायरिंग की थी। पुलिस ने इस घटना में शामिल अंकुश उर्फ बवंडर को बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया था।
एसपी देहात ने बताया है कि बीती रात मीरापुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, कांस्टेबल ऐशवीर सिंह तथा कांस्टेबल मनवीर सिंह द्वारा नहर पटरी भूम्मा तिराहे पर जब चेकिंग की जा रही थी तो बहसूमा की तरफ से आती दिखाई दी बाइक को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन बाइक सवार रुकने की बजाय अपनी बाइक को मोड़कर पुलिस गोलियां चलाते हुए भागने लगा। बदमाश द्वारा इस दौरान चलाई गई गोली से बाल बाल बची टीम ने जब बदमाश का पीछा किया तो बाइक की गति तेज होने की वजह से कोई दूर जाने के बाद वह अनियंत्रित होकर फिसल गई।
इसके बाद बाइक सवार अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ भागने लगा। मीरापुर पुलिस ने फायरिंग कर रहे बदमाश को गोली चलाना बंद करते हुए सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन बदमाश पर इस वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस ने बदमाश की रेंज में घुसकर जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो वह दीपक के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस के अलावा hf deluxe बाइक बरामद की गई है।