फर्जी फूड इंस्पेक्टर भेजकर वसूली करा रही पुलिस- 4 सिपाही सस्पेंड

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष की मिठाई की दुकान पर सैंपल भरने के मामले को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है।

Update: 2023-08-27 10:47 GMT

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष की मिठाई की दुकान पर सैंपल भरने के मामले को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। स्वयं को खाद्य विभाग से जुड़ा व्यक्ति बताने के मामले की जब पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उल्टे भाजपा नेता के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। भाजपा नेता के साथ अंजाम दी गई इस घटना से गुस्साए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता थाने पर धरना देकर बैठ गए। फर्जी फूड इंस्पेक्टर भेजकर वसूली करने के आरोपों के चलते पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल मुरसान थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर रेलवे स्टेशन के पास मिठाई का कारोबार करने वाले भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव की दुकान पर शनिवार की देर शाम चार लोग गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे। खुद को खाद्य विभाग का होना बताते हुए जब उन्होंने मिठाई के सैंपल लेने की बात कही तो भाजपा नेता ने बताया कि बीते दिन ही उनकी दुकान से सैंपल लिये गए हैं। उन्होंने कहा कि वह फूड इंस्पेक्टर समेत विभाग के लगभग सभी लोगों को पहचानते हैं आप कहां के फूड इंस्पेक्टर हो? भाजपा नेता ने मामला संदिग्ध जानकर उनकी आवभगत करते हुए उनके सामने खाने पीने की चीजें प्रस्तुत कर दी और पुलिस तथा भाजपा नेताओं को मामले की जानकारी दे दी।


मौके पर अनेक भाजपा नेता पहुंच गए और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने खाद्य विभाग की टीम के दो फर्जी सदस्यों को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य मौके से भाग खड़े हुए। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय भाजपा मुरसान मंडल के अध्यक्ष चौधरी हमवीर सिंह के साथ मारपीट करते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिसकर्मी भाजपा नेता को मारते पीटते हुए थाने ले गए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। इस घटना से गुस्साए भाजपा नेता थाने पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने सिपाही प्रशांत, सुनील, नितिन एवं गौरव को निलंबित कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News