6 घंटे में पुलिस ने बरामद कर लिए लापता बच्चे- ले जाने वाला गिरफ्तार
समयपाल अत्री ने पुलिस कप्तान को इस घटना से अवगत कराते हुए अपनी पुलिस टीम को बच्चे बरामद करने में लगा दिया।
शामली। कांधला कस्बे से एक युवक दो बच्चों का अगुवा करके ले गया तो शिकायत मिलने के बाद कांधला पुलिस ने केवल 6 घंटे में दोनों बच्चों सहित अगुवा कर ले जाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस गुडवर्क कि इलाके में तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि थाना कांधला के कस्बा कांधला के मोहल्ला खेल निवासी फरीद पुत्र जहीर ने बीती रात लगभग 11:00 बजे कांधला थाना प्रभारी समयपाल अत्री को सूचना दी कि उसके दो बच्चे अरहान उम्र 7 साल अहद उम्र 5 साल घर से बाहर खेलते समय गायब हो गए हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी कांधला समयपाल अत्री ने पुलिस कप्तान को इस घटना से अवगत कराते हुए अपनी पुलिस टीम को बच्चे बरामद करने में लगा दिया।
समय पाल अत्री को घटना के 6 घंटे बाद ही उस समय सफलता मिल गई जब दोनों बच्चों को पुलिस टीम ने पानीपत में एक फ्लाईओवर के नीचे से सकुशल बरामद करते हुए उनको ले जाने वाले वाले प्रदीप उर्फ काला पुत्र सोहनवीर निवासी मोहल्ला खेल कस्बा व थाना कांधला शामली को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि प्रदीप उर्फ काला कुछ दिनों से इन बच्चों को बिस्किट एवं टॉफी देकर अपने प्रति आकर्षित कर रहा था और रात में बच्चों को लेकर लापता हो गया।
जब कांधला थाना प्रभारी समय पाल अत्री को दोनों के बच्चों के पिता फरीद ने गायब होने की सूचना दी तो समयपाल अत्री ने अपने अनुभव के आधार पर मोहल्ले में सुरागरसी की तो पता लगा कि प्रदीप उर्फ काला उन दोनों बच्चों के साथ अक्सर दिखाई पड़ता था। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप उर्फ काला की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पुलिस की सफलता को इसलिए भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। इस गूडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में कांधला थाना प्रभारी समयपाल अत्री, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रताप शर्मा, मोतीलाल व कांस्टेबल जितेंद्र शर्मा शामिल रहे।