पुलिस ने 1 साल के भीतर 93 लाख के फोन बरामद कर कराए वापस
बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान 110 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 21 लाख रुपए थी।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में काम कर रही जनपद पुलिस की सर्विलांस सेल ने पिछले 1 साल के भीतर 93 लाख रुपए की कीमत के 484 स्मार्ट फोन बरामद करते हुए उनके स्वामियों को वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नागरिकों के गुमशुदा एवं खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस की सर्विलांस सेल टीम द्वारा पिछले 1 साल के भीतर जनपद के विभिन्न स्थानों पर गुमशुदा एवं खोए हुए मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से बरामद करते हुए उनके स्वामियों को सुपरूद्ध किए हैं।
एसपी सिटी ने सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया है कि 10 नवंबर 2023 को आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस द्वारा तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के 50 मोबाइल फोन उनके स्वामियों के हवाले किए गए थे।
इसी तरह वर्ष 2024 की 6 मार्च को बुलाई गई प्रेस वार्ता में 21 लाख रुपए की कीमत के 110 मोबाइल फोन पुलिस ने उनके स्वामियों के हाथों में सौंपे थे।
वर्ष 2023 की 20 अगस्त को 41 लाख रुपए की कीमत के 214 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा उनके स्वामियों के सुपरूद्ध किए गए थे।
एसपी सिटी ने बताया है कि आज 28 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान 110 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 21 लाख रुपए थी।
एसपी सिटी ने मोबाइल फोन बरामद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, सर्विलांस सेल के कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल दीपक चौधरी, सर्विलांस सेल के कांस्टेबल ललित कुमार और सर्विलांस सेल के कांस्टेबल नितिन कुमार के सदप्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।