फर्जी चैचिस नम्बर से चल रहे 23 ट्रैक्टरों को पुलिस ने किये बरामद
सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी चैचिस नम्बर से चल रहे महिन्द्रा कम्पनी व स्वराज कम्पनी के 23 ट्रैक्टरो को बरामद किया है
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना जनकपुर व क्राइमब्रांच सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी चैचिस नम्बर से चल रहे महिन्द्रा कम्पनी व स्वराज कम्पनी के 23 ट्रैक्टरो को बरामद किया है।
थाना जनकपुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जनपद में विभिन्न एजेन्सियो द्वारा फर्जी चैचिस नंबर डालकर किसानों को अस्ली के रूप में विक्रय कर आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत विभिन्न किसानों द्वारा चलाये जा रहे ट्रैक्टरों के सम्बंध में विभिन्न जानकारी एवं चैसिस नम्बरों के टैम्परिंग करने वाले गैंग व एजेन्सी मालिकों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही हेतु संदिग्ध पाये जाने पर महिन्द्रा कम्पनी के 11 टैक्ट्रर व स्वराज कम्पनी के 12 टैªक्टरों को कब्जे में ले लिया है। थाना जनकपुरी पर मुकदमा अपराध संख्या 44/2022 धारा 420/467/468/471/482 आईपीसी पंजीकृत कर अपराधियों के बारे में गहनता से जानकारी व अभिलेखिय साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। विवेचना के लिये टीम गठित कर दी गई है। विवेचना के दौरान एजेन्सी मालिक व अन्य आरोपियों के विरूद्ध जैसा भी साक्ष्य प्रापत होगा। साक्ष्य/संलिप्ता के अनुसार उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अब तक कार्यवाही/विवेचना से क्रेता किसानों के विरूद्ध अपराध में शामिल होने का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुआ हैं इसलिये उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ट्रैक्टरों के परीक्षण एवं विधिक कार्यवाही के लिये पुलिस ने कब्जे में लिये हैं।
पुलिस टीम में थाना जनकपुर के प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, सर्विलांस सैल प्रभरारी अजब सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय प्रसाद गौड मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।