15 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के निर्देशन में थाना कासना पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-01-22 11:22 GMT
15 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
  • whatsapp icon

नोएडा। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के निर्देशन में थाना कासना पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किये है जो बदमाशों ने बात करते जा रहे लोगों के हाथ से झपटे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।  

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कासना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 05/2021 धारा 457/380/411 आईपीसी बनाम अज्ञात का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये 15 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गोलू कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम लोटकुरिया थाना सौरिख जिला कन्नौज, धर्मेंद्र पुत्र महाराज सिंह निवासी उदनकपुर थाना विधूना जिला औरैया, अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी राजपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज बताया है।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए कारागार भेज दिया है। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश झपट मार गिरोह के सदस्य हैं जो सड़क पर मोहन से बातें करते हुए जा रहे लोगों के हाथ से फोन झटक कर बाइक पर फरार हो जाते थे।

Tags:    

Similar News