पुलिस ने ट्रक से बरामद किये 14 गौवंश

एसपी ख्याति गर्ग के निर्देशन में पुलिस द्वारा कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Update: 2020-12-29 13:28 GMT

अमेठी। पीपरपुर थाना पुलिस ने ट्रक में लदे हुए 14 गौवंश को बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार अमेठी एसपी ख्याति गर्ग के निर्देशन में पुलिस द्वारा कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पीपरपुर पुलिस ने सोहागडाण मौजा पीपरपुर भट्टे के पास से अल सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी बरबसपुर थाना सरपताहा जनपद जौनपुर, फहीम खां पुत्र माजदार खां निवासी चांदपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात बताया।


पुलिस ने आरोपी शिवशंकर के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक संख्या यूपी 62 टी-4264 बरामद किया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से 14 गौवंश बरामद हुंए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसआई जमुना पांडेय, कांस्टेबिल अमोद सिंह, अब्दुल अजीज, नीरज शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग



Tags:    

Similar News