पुलिस ने खोला मोर्चा-3 पशु चोरों को मुठभेड़ में चखाया पीतल, तीनों हुए लंगड़े

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन पशु चोरों को पुलिस की गोली का पीतल चखाते हुए तीनों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-04-26 10:15 GMT

जानसठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जानसठ पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन पशु चोरों को पुलिस की गोली का पीतल चखाते हुए तीनों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए तीनों पशु चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पशु चोरों के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में पशु चोरी व अन्य चोरियों के तकरीबन 3 दर्जन मामले दर्ज हैं।


मंगलवार को जनपद की जानसठ पुलिस थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा की अगुवाई में कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सालारपुर से गांव महलकी जाने वाले रास्ते पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए इलाके में पशु चोरों के होने की जानकारी हासिल हुई। पुलिस ने भैंस ले जा रहे तीन शातिर चोरों को पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन तीनों बदमाश भैंस को वहीं छोड़कर पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से फरार होने लगे। पुलिस ने किसी तरह स्वयं को बचाते हुए मोर्चा संभाला और पशु चोरों का मुकाबला शुरू कर दिया। दोनों तरफ से हुए गोलियों के आदान-प्रदान के बीच पुलिस की गोली लगने से सोहराब खान पुत्र हसीन अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना, साजिद उर्फ वसीम पुत्र चिश्ती निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ तथा इमरान उर्फ आस मोहम्मद पुत्र यामीन निवासी फतेहल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ घायल हो गए।

जमीन पर गिरते ही पुलिस ने तीनों पशु चोरों को दबोच लिया। तीनों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, दो खोखा तथा छह जिंदा कारतूस, चोरी की एक भैंस, एक बुलरों पिकअप गाड़ी बरामद की। कोतवाली लाकर पुलिस ने जब तीनों पशु चोरों की आपराधिक कुंडली खंगाली तो तीनों शातिर किस्म के पशु चोर निकले, जिनके खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर और गाजियाबाद में पशु चोरी व अन्य चोरी की कई अन्य घटनाओं के संबंध में तकरीबन तीन दर्जन मुकदमे दर्ज मिले है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News