फूट-फूटकर रोते रहे थानाधिकारी पर नहीं हुई छुट्टी मंजूर- मौत

पुलिस थानाधिकारी टोंक निवासी होशियार सिंह के पुत्र का 25 नवम्बर को विवाह था।

Update: 2020-11-12 09:04 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के उच्चैन थाने के प्रभारी बेटे की शादी के लिए छुट्टी मंजूर नहीं होने से इतने अवसाद में आ गये कि उनकी मृत्यु हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि उच्चैन पुलिस थानाधिकारी टोंक निवासी होशियार सिंह के पुत्र की 25 नवम्बर को विवाह था। उन्होंने अपने बेटे की शादी से पहले 16 नवम्बर को होने वाले बेटे के टीका एवं सगाई रस्म के लिए पुलिस अधिकारियों को आवेदन किया था, लेकिन पुलिस अधिकारी किसी भी सूरत में थानाधिकारी को 15 नवम्बर से पहले छुट्टी पर जाने की इजाजत नहीं दे रहे थे।

पता चला है कि कल रात थानाधिकारी पुलिस थाने के अपने कमरे में काफी देर तक फूट फूट कर रोते रहे जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें तुरन्त ही भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाधिकारी को उनके बेटे की शादी के लिए छुट्टी न देने के मामले को लेकर थानाधिकारी की मौत के बाद पुलिसकर्मियों में बेहद आक्रोश नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News