दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने किये महिला आरोपी सहित चार अरेस्ट

अभिषेक की अगुवाई में थाना कैराना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया।;

Update: 2023-01-19 12:05 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कैराना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किये गये आरोपियो का नाम आदिल पुत्र इरशाद निवासी थाना कैराना जनपद शामली, आमिर पुत्र आजाद निवासी ग्राम पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली, आवेश पुत्र इशरार निवासी ग्राम पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली, फातिमा पत्नी राहत अली निवासी रामपार 50 फीटा रोड थाना ट्रोनिका सिटी गेट न01 लोनी गाजियाबाद है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। ज्ञात हो कि दिनांक 19.01.2023 को कैराना क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थिया द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी गई। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कैराना को दिये गये थे।

Tags:    

Similar News