1 लाख के इनामी बदमाश एटीएम को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया लंगड़ा
अदालत ले जाते समय फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मुरादाबाद। एसएसपी हेमंत कुटियाल के निर्देशन में मुरादाबाद में डेढ़ माह पूर्व पेशी के लिये अदालत ले जाते समय फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।डेढ़ माह पूर्व पेशी के लिये अदालत ले जाते समय फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पाकबड़ा के नेशनल हाइवे पर हुई मुठभेड़ के दौरान आठ से दस राउंड फायरिंग भी की गयी। इस दौरान मुठभेड़ में सिपाही और बदमाश घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने देर रात बताया कि लगभग डेढ माह पूर्व पेशी के लिये ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ शातिर बदमाश फईम एटीएम को मुखबिर की सूचना के बाद गुरुवार की रात मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। मुरादाबाद क्राइम ब्रांच, एसओजी की टीम व पाकबड़ा पुलिस ने उक्त बदमाश को पकड़ा है। इनामी बदमाश फईम उर्फ एटीएम बिजनोर जेल से पेशी के लिये मुरादाबाद ले जाते समय थाना पाकबड़ा क्षेत्र में सिपाहियों को चकमा देकर अपनी बीवी के साथ फरार हो गया था। तब एसएसपी हेमंत कुटियाल ने 25 हजार और डीआईजी सलभ माथुर द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को आईजी जोन राज कुमार ने मुरादाबाद में फईम एटीएम पर एक लाख के इनाम की घोषणा की थी।मुठभेड़ में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग- पुलिस ने किया एक लाख के इनामी को लंगड़ा