मुठभेड़ में पुलिस बदमाशों पर पड़ी भारी, एक गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।;

Update: 2021-03-01 13:46 GMT

खतौली। फलावदा-खतौली मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस की मोहिउद्दीनपुर राजबाहे के समीप बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किया गया बदमाश गोकशी का आरोपी है। 

खतौली कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात खतौली से फलावदा जाने वाले मार्ग पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये बदमाशों के आने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत ही थाना क्षेत्र के मोहिउददीन राजबाहे के समीप चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। सामने से आ रही बाईक को जब चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जिससे दोनों बदमाश बाइक से नीचे जा गिरे।

पुलिस ने जमीन पर पड़े बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश खतौली के मोहल्ला सदीक नगर निवासी अयूब है जिस पर गोकशी के गंभीर आरोप हैं। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अब चकमा देकर फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News