POLICE मुठभेड़- यात्रियों की हत्या कर लूटने वाले गैंग को किया लंगडा

पुलिस ने जमुनापार क्षेत्र में यात्रियों की हत्याकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2020-11-18 18:11 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला पुलिस ने आज जमुनापार क्षेत्र में यात्रियों की हत्याकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने यहां यह जानकारी दी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज तड़के

जमुनापार, वृन्दावन व थाना राया पुलिस के अलावा क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मावली ग्राम के पास बदमाशो की घेराबन्दी की। खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे सचिन और धर्मेन्द्र घायल हो गये, जिन्हे एक उनके अन्य साथी शिवम के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि वे पहले लोगों को सवारी के रूप में बैठाते थे और बाद में उसकी हत्या कर उसके पास का कीमती सामान लूट लेते थे और शव को सुनसान स्थान पर फेंक देते थे। इन बदमाशों ने राया के एक व्यापारी की हत्या के अलावा हाल में दो घटनाओं को करना स्वीकार किया है।

उन्होंनेे बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इन बदमाशों के कब्जे से 5200 रुपये की नगदी, लूट में प्रयोग किया जाने वाला टेम्पो, मोबाइल फोन, बैग, दो तमंचे और कुछ कारतूस आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह को पकड़ने वालाे पुलिस बल को आगरा के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन अजय आनन्द ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।


Tags:    

Similar News