पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा- 5 लाख रूपये किये बरामद
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना फुगाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियोग का अनावरण करते हुए पांच लाख रूपये बरामद किये हैं
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना फुगाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियोग का अनावरण करते हुए पांच लाख रूपये बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पैसे हडपने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौैरतलब है कि दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को क्लैक्शन के पैसे (कुल 05 लाख 85 हजार रुपये) लेकर ड्राइवर सलमान वापस आ रहा था, थानाक्षेत्र फुगाना में ड्राइवर द्वारा फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गयी, थाना फुगाना पुलिस द्वारा जांच में लूट की घटना प्रकाश में नही आयी। गाडी के मालिक द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए 05 लाख रुपये अभियुक्त के घर से बरामद किये गये और उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। अभियुक्त द्वारा अपने मालिक के पैसे हडपने के लिए लूट की फर्जी साजिश रची गयी थी। गिरफ्तार किये आरोपी का नाम सलमान पुत्र कलाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना मुजफ्फरनगर है।