कत्ल करके फरार 25000 के ईनामी बदमाश का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर
आज भी व्यापारी की हत्या करने वाले बदमाश को पिलखुवा थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश गिरफ्तार कर लिया
पिलखुवा। हापुड़ जनपद में पुलिस कप्तान दीपक भूकर के नेतृत्व में पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं। आज भी व्यापारी की हत्या करने वाले बदमाश को सीओ पिलखुवा तेजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
लूट के प्रयास में व्यापारी की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की पिलखुवा थाना क्षेत्र के नंदग्राम रोड पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हज़ार का इनामी बदमाश शंकर घायल हो गया, तो वहीं पुलिस ने घायल बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सैंटरो कार, 2 तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
बदमाश शंकर पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। फिलहाल पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश शंकर और उसके साथ ही उमेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि कल भी एक बदमाश रोहित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।