पुलिस ने कचहरी मे चलाया सघन चैकिंग अभियान
एसपी क्राईम ने डाॅग स्क्वाॅयड व एलआईयू तथा पुलिस फोर्स के साथ कचहरी में सघन चैकिंग अभियान चलाकर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की।
मुजफ्फरनगर। एसपी क्राईम ने डाॅग स्क्वाॅयड व एलआईयू तथा पुलिस फोर्स के साथ कचहरी में सघन चैकिंग अभियान चलाकर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की। अभियान से बिना वजह कचहरी में घूमने वालों में हडकंम मचा रहा।
सोमवार को एसपी क्राईम दुर्गेेश कुमार सिंह ने कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एलआईयू व डाॅग स्क्वाॅयड के अलावा पुलिस फोर्स को साथ लेकर सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। पुलिस ने कचहरी में खुली चाय पानी की दुकानों की भी जांच पडताल की। कचहरी में अकारण घूम रहे लोगों की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई। रेस्टोरेंट आदि में बैठकर जलपान आदि कर रहे लोगों से भी पुलिस ने सवाल कर पूछताछ की।न्यायालय परिसर से शुरू हुआ जांच पडताल का सिलसिला पुलिस आफिस के गेट पर आकर ही थमा। पुलिस के सघन चैकिंग अभियान से कचहरी में इधर-उधर घूमकर या चाय पानी की दुकानों पर बैठकर अपना दिन गुजारने वाले लोगों में हडकंम मचा रहा। ऐसे लोग पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए उसे देखते ही कचहरी से कूच कर गयें। पुलिस ने वादों के सिलसिले में वाहनों पर आये लोगों के कागजात भी चैक किये।